Mission Mausam || भारत सरकार की योजना मिशन मौसम || 2000 करोड़ रुपये मंजूर किए #MissionMausam
18 Sep, 2024
देश का मौसम बदलने वाला है, और इसका रिमोट कंट्रोल भारतीय वैज्ञानिकों के हाथ में होगा! क्या हो अगर आपके पास एक ऐसा रिमोट हो, जिससे बारिश और तूफान को कंट्रोल किया जा सके? सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन भारत सरकार ने "मिशन मौसम" नामक एक क्रांतिकारी योजना की शुरुआत की है, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य मौसम संबंधी आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, और ओला-वृष्टि को नियंत्रित कर कृषि, आपदा प्रबंधन, डिफेंस, एविएशन, ऊर्जा, और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों को लाभ पहुंचाना है।
Write a comment ...